नई दिल्ली, 10 अप्रैल . निर्देशक-अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल की पीरियड ड्रामा ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि करण जौहर बेहतरीन फिल्म निर्माता और इंसान हैं. ‘अकाल’ के लिए उनके साथ हाथ मिलाकर एहसास हुआ कि उनकी फिल्म भाषा की सीमाओं को पार कर देशभर के दर्शकों को देखने को मिलनी चाहिए.
गिप्पी ने कहा, “हमें लगा कि हमारी फिल्म सीमाओं से बाहर निकलनी चाहिए. इसे पंजाबी दर्शकों के साथ ही देश भर के दर्शक देख सकें. इसलिए, हमने फिल्म को हिंदी में रिलीज किए जाने का फैसला लिया. पंजाब में हम तमिल और तेलुगू फिल्में हिंदी में देखते हैं. तो, हमारी फिल्मों को भी लोग देख सकें.”
उन्होंने आगे बताया, “करण जौहर बेहतर निर्माता हैं. हमने पहली मीटिंग में ही सब कुछ तय कर लिया था. इसलिए, करण के साथ अगली मीटिंग में काम और भी तेजी से हुआ.”
गिप्पी ने कहा कि करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के माध्यम से फिल्म हिंदी में प्रस्तुत की जा रही है, जो इसकी विशेषता को बढ़ाने वाली है. करण के साथ काम करके काफी उत्साहित हूं. सभी को लगता है कि फिल्म को लेकर हमारी पहुंच बढ़ गई है. फिल्म को लोग हिंदी में भी देख सकेंगे. बाकी, तो सबकुछ फिल्म की कहानी और कलाकारों पर ही निर्भर करता है.
‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ फिल्म 1840 दशक के पंजाब पर आधारित है. यह सरदार अकाल सिंह और उनके गांव की कहानी को पेश करती है, जिसमें महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद जंगी जहान और उनकी सेना हमले का सामना करती है.
गिप्पी ग्रेवाल ‘अकाल’ में अभिनय करने के साथ ही प्रोजेक्ट के निर्देशक और लेखक भी हैं. फिल्म में निमरत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, मीता वशिष्ठ, प्रिंस कंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, गुरप्रीत घुग्गी, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल और जग्गी सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
‘अकाल’ के साथ करण जौहर ने पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया है.
–
एमटी/एबीएम