मैं दूसरे कलाकारों से अलग, मेरे संगीत में सच्चाई, प्यार और इमोशन- अखिल सचदेवा

मुंबई, 25 अप्रैल . मशहूर सिंगर और कंपोजर अखिल सचदेवा के गानों के लोग दीवाने हैं. उनकी आवाज लोगों के दिलों को छू जाती है. से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके संगीत में सच्चाई, प्यार और जिंदगी से जुड़ी खास भावनाएं होती हैं, जो उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग बनाती हैं. वह अपनी कला को दिल से जीते हैं और हर पल उसमें अपने जज्बात और एहसास डालते हैं. यही कारण है कि वह अपने अलग म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं.

अखिल सचदेवा से जब सवाल पूछा गया कि अगर सालों बाद लोग उनकी म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनें, तो वह किस तरह का इमोशनल अनुभव चाहेंगे, इसका जवाब देते हुए सिंगर ने से कहा, “आजकल लोग जो गाने सुनते हैं, जैसे ‘हमसफर’, जो 2017 में आया था, उसके बाद ‘तेरा बन जाऊंगा’, ‘चन्ना वे’, ‘ओ साजन’ और मेरे सारे सिंगल्स… इन गानों में एक सच्चाई है. मुझे लगता है कि लोग आसानी से पहचान लेंगे कि यह गाना अखिल सचदेवा का है, क्योंकि इनमें सच्चाई होती है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक अच्छे कलाकार की पहचान उसकी कला में एक गहरी भावना, सच्चाई और ईमानदारी से होती है. यह एक ऐसा तोहफा होता है जो लोगों को महसूस होता है, क्योंकि ये दिल से किया गया काम होता है.”

सिंगर ने कहा कि जब कोई कलाकार अपनी कला के जरिए सच्चे प्यार और भावनाओं को व्यक्त करता है, तो वह एक खास मैसेज दे रहा होता है. सच्चाई, प्यार और विनम्रता ही वो चीजें हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखती हैं.

अखिल सचदेवा ने कहा, “मैं दूसरे कलाकारों की तरह नहीं रहता. मेरा तरीका अलग है. मैं अपनी कला को सिर्फ एक काम या शौक नहीं मानता, बल्कि हर पल इसे जीता हूं. मेरे लिए कला सिर्फ पेशेवर काम नहीं है, बल्कि जिंदगी का हिस्सा है. मैं अपनी कला से हर पल जुड़ा रहता हूं और उसे कभी नहीं छोड़ता.”

अखिल सचदेवा ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. पहला ब्रेक बॉलीवुड में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में मिला. दरअसल, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने उन्हें ईद पार्टी के लिए बुलाया था. हुमा उनकी स्कूल की दोस्त हैं. दोनों छठी क्लास से बारहवीं तक क्लासमेट रहे. इस पार्टी में निर्देशक शशांक खेतान आए हुए थे. जब पार्टी में उन्होंने ‘हमसफर’ गाना सुनाया, तो शशांक ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म में मौका दिया.

इसके बाद उन्होंने साल 2019 की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह का ‘तेरा बन जाऊंगा’ गाना गाया, जो आज भी लोगों का पसंदीदा सॉन्ग है. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट गाने गाए. हिट लिस्ट में ‘चन्ना वे’, ‘सांवरे’, ‘तेरे मेरे दरमियां’, ‘गल सुन’, ‘ओ जानेवाले’, ‘दिल रोवे’, ‘तेरे नाल’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं.

पीके/केआर