गांधीनगर (दिल्ली), 10 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तमाम नेताओं की ओर से एक दूसरे के खिलाफ सियासी बयानबाजियां जारी हैं. इसी बीच ने गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कई तीखे सवाल उठाए और दिल्ली के विकास को लेकर अपनी चिंताओं को भी साझा किया.
अरविंदर सिंह लवली ने से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मैं छह महीने पहले कांग्रेस में था, फिर भाजपा में क्यों आया? सवाल यह नहीं है कि मैं कब कहां था, सवाल यह है कि जब दिल्ली के लोगों के लिए सही कदम उठाने की बात आई, तो मैंने कौन सा पक्ष चुना. मैंने हमेशा दिल्ली के लोगों के भले के लिए ही काम किया है.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को लूटा है. उनकी सरकार ने दिल्लीवासियों का जीवन कठिन बना दिया है और भ्रष्टाचार में पूरी पार्टी डूब गई है. ऐसी पार्टी से गठबंधन करना दिल्ली के लोगों के साथ धोखा करना होता. मैंने भाजपा का दामन थामा और आज भी अपनी बात पर खड़ा हूं. भाजपा की सरकार जब दिल्ली में बनेगी, तब हम विकास की नई राह पर चलेंगे.
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के आने के बाद से गांधीनगर का विकास ठप हो गया है. मेरे समय में जो काम हुआ था, जैसे यमुना पार में सड़कें बनवाना, गांधी नगर एक्सटेंशन, चांदी नगर के नाले, और मोनोरेल प्रोजेक्ट, वह अब अधूरे पड़े हैं. गांधीनगर के सीवर सिस्टम की देखरेख भी नहीं की गई और अब लोग गंदे पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में शायद इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र होगा, जिसमें चार जल निकासी भूमिगत सिस्टम बने थे, लेकिन आज वह भी खराब हो गए हैं. महावीर स्वामी पार्क, आजाद नगर, शांति मोहल्ला और मुल्तानी मोहल्ले में पानी की समस्या बढ़ रही है. इसके अलावा, गांधीनगर की सड़कों की हालत भी खराब है क्योंकि सरकार ने टेंडर ही नहीं किए.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर गांधीनगर और दिल्ली के विकास का भरोसा दिलाते हुए लवली ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही दिल्ली में सुशासन और विकास की नई लहर आएगी. गांधीनगर की मार्केट को आधुनिक और एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही, मैंने जो छोटी गलियों को सुधारने और सीलिंग से बचाने का काम किया था, वह फिर से जारी रहेगा.
इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को भाजपा के साथ आकर एक विकासशील और समृद्ध दिल्ली बनाने का मौका देना चाहिए. हम गांधीनगर में पुराने विकास कार्यों को फिर से शुरू करेंगे और दिल्ली के हर कोने में बदलाव लाएंगे.
–
पीएसके/