हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से खुलेगा, जानिए प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की पूरी जानकारी

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 अक्टूबर से आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

इससे पहले 2022 में आया 21,000 करोड़ रुपये का भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आईपीओ 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से लेकर 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

हुंडई मोटर इंडिया के एक लॉट में सात शेयर होंगे. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा. मतलब, इस आईपीओ के जरिए जुटाया गया सारा पैसा कंपनी के निवेशकों या प्रवर्तकों के पास जाएगा.

हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. जून 2024 में कंपनी का मार्केट शेयर 24 प्रतिशत था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 21 प्रतिशत का निर्यात अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में किया गया था.

कंपनी के पास देश में 1,377 सेल्स आउटलेट्स और 1,561 सर्विस आउटलेट्स हैं. हुंडई मोटर इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 में आय 69,829 करोड़ रुपये की थी. इस दौरान कंपनी को 6,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और कंपनी का मार्जिन 13.1 प्रतिशत था.

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 17,344 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी को 1,489 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और मार्जिन 13.5 प्रतिशत था.

एबीएस/एबीएम