बीजिंग, 25 दिसंबर . चीन सरकार ने हाल में यार्लुंग त्सांगपो नदी के निचले हिस्से पर जल विद्युत परियोजना को मंजूरी दी. यह परियोजना विकास का नया ढांचा स्थापित करने और उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी. वैश्विक जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में इसका बड़ा महत्व है.
बताया जाता है कि यार्लुंग त्सांगपो नदी के निचले हिस्से पर जल विद्युत परियोजना कम कार्बन-उत्सर्जन वाला विकास बढ़ाने की हरित परियोजना है.
यार्लुंग त्सांगपो नदी के प्रचुर जल ऊर्जा संसाधन से आसपास के इलाके में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का विकास बढ़ाया जाएगा और स्वच्छ ऊर्जा के आधार का निर्माण किया जाएगा. यह ऊर्जा का हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन बढ़ाने में चीन का महत्वपूर्ण कदम है.
परियोजना से शीत्सांग में इंजीनियरिंग निर्माण, रसद व परिवहन और व्यापारिक सेवा आदि व्यवसायों का तेज विकास बढ़ाया जाएगा और रोजगार के अधिक अवसर दिए जाएंगे.
परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद बिजली, जल संरक्षण और परिवहन आदि बुनियादी संस्थापनों का स्तर उन्नत होगा और शीत्सांग व अन्य क्षेत्रों के साथ जुड़ाव मजबूत होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/