नोएडा, 22 अक्टूबर . नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार हाइड्रा के टक्कर से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि, उसके तीन साल की बहन और मां को चोट लगी. ये हादसा नोएडा के सेक्टर-104 के पास हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त महिला अनिता त्रिपाठी अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइड्रा ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अनिता त्रिपाठी अपने दो बच्चों (तीन वर्षीय और डेढ़ वर्षीय) के साथ सेक्टर-104 के स्टर्लिंग मॉल के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात हाइड्रा चालक ने तेजी से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला के साथ उसके बच्चों को टक्कर मार दी. इस हादसे में अनिता की गोद में लिए हुए डेढ़ वर्षीय बच्चे को गंभीर चोटें आईं. इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
महिला और उसके दूसरे बच्चे को भी चोटें आई हैं और उनका उपचार चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने अनिता के पति प्रमोद त्रिपाठी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी हाइड्रा चालक और उसके वाहन को पकड़ लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
–
पीकेटी/एबीएम