विशाखापत्तनम, 30 मार्च . सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उन्होंने तापमान और विकेट को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कमिंस ने कहा कि टीम के साथ उनकी यही चर्चा हुई है कि इस टूर्नामेंट में खराब परिणाम भी आएंगे. इस मैच में सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को मौका दिया गया है.
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि टॉस जीतकर वह भी बल्लेबाजी ही करते. अक्षर ने कहा कि इस ब्रेक के दौरान उनकी टीम ने योजनाओं पर चर्चा की. हैदराबाद के लिए बनाई रणनीति पर उन्होंने कहा कि गेंदबाजी यूनिट के तौर पर उनकी टीम तैयार है और उनकी टीम ने छोटी-छोटी रणनीति बनाई है. दिल्ली की टीम में एक बदलाव है, समीर रिजवी की जगह केएल राहुल खेलेंगे.
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट सब : करुण नायर, आशुतोष शर्मा, डोनावन फरेरा, समीर रिजवी, टी विजय
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल.
इम्पैक्ट सब : सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, इशान मलिंगा, एडम जम्पा, वियान मुल्डर
–
आरआर/