हैदराबाद बना ग्लोबल जीसीसी हब: सीएम रेवंत रेड्डी

हैदराबाद, 4 अगस्त . तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी ने Monday को कहा कि कांग्रेस सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में हैदराबाद अब दुनिया का नया ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) हब बन गया है.

उन्होंने यह बात अमेरिकी फार्मा कंपनी ‘एली लिली’ के नए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में कही.

Chief Minister ने कहा कि जीसीसी ग्रोथ तेलंगाना के ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ विजन और एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक अहम कदम है.

उन्होंने कहा, “हम कोई साधारण केंद्र नहीं खोल रहे हैं, बल्कि ‘एली लिली’ का नर्व सेंटर शुरू हो रहा है, जो कंपनी का ब्रेन होगा. यहीं से कंपनी के वैश्विक संचालन का नेतृत्व, प्रबंधन और विस्तार होगा.”

सीएम ने आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू की मेहनत और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में सरकार ने 20 महीनों में हैदराबाद को ग्लोबल जीसीसी कैपिटल बना दिया है.

उन्होंने यह भी बताया कि हैदराबाद विश्वभर की टॉप फार्मास्युटिकल और बायोटेक कंपनियों के एडवांस्ड कैपेबिलिटी सेंटर्स का पसंदीदा ठिकाना बन चुका है. उन्होंने कहा, “भारत की लाइफ साइंसेज कैपिटल हैदराबाद है, जहां 2,000 से अधिक कंपनियां मौजूद हैं.”

Chief Minister ने कहा कि दुनिया में लगाई जा रही हर तीन में से एक वैक्सीन हैदराबाद में बनाई जाती है या विकसित होती है. यह शहर अब न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए हेल्थ साइंसेज का केंद्र बन चुका है.

‘एली लिली’ का नया जीसीसी सेंटर कंपनी के विभिन्न तकनीकी विभागों को जोड़ेगा, जिससे इनोवेशन तेज होगा, कामकाज में तेजी आएगी और दुनियाभर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.

यह सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऑटोमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों पर काम करेगा. यह दुनिया की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का हल ढूंढने में मदद करेगा और स्थानीय टैलेंट को भी आगे बढ़ने का अवसर देगा.

कंपनी ने 2.2 लाख वर्ग फीट के इस सेंटर में 100 पेशेवरों को पहले ही नियुक्त किया है, और आने वाले वर्षों में यह संख्या 1,500 तक पहुंचाने की योजना है.

Chief Minister ने यह भी भरोसा दिलाया कि State government एक पारदर्शी, प्रगतिशील और नवाचार-प्रधान वातावरण बनाए रखेगी, जिससे जीवन विज्ञान इंडस्ट्री का दायरा बढ़ेगा और यह क्षेत्र पूरी दुनिया के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव लाएगा.

Chief Minister ने ‘एली लिली’ की टीम से कहा, “अब आप सिर्फ हैदराबाद में काम नहीं कर रहे, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं. आप हैदराबाद से वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र का भविष्य गढ़ रहे हैं.”

वीकेयू/डीएससी