कांग्रेस के संगठन में समस्या, राहुल गांधी को ध्यान देना चाहिए: हुसैन दलवई

मुंबई, 6 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. वोटिंग के बाद कई एग्जिट पोल सामने आए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस फिर मुंह के बल गिरती दिख रही है. ग्रैंड ओल्ड पार्टी की स्थिति पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने भी फिक्र जाहिर की है. उन्होंने माना कि संगठन में समस्या है.

न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यकीनन संगठन में समस्या है और राहुल गांधी को संगठन पर ध्यान देना चाहिए. राहुल गांधी ने जो हाल ही में बजट सत्र के दौरान अभिभाषण दिया, उसे जनता ने पसंद किया है. जनता राहुल गांधी के साथ है.”

एग्जिट पोल में आए रुझानों पर कांग्रेस नेता ने कहा, “देखिए लोकसभा चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल भाजपा को 400 पार सीट दे रहे थे. लेकिन, जब परिणाम आए तो सभी एग्जिट पोल झूठे साबित हुए. अभी एग्जिट पोल पर कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. 8 फरवरी को परिणाम आएगा, सभी को पता चल जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है.”

एग्जिट पोल में कांग्रेस को अधिकतर एग्जिट पोल शून्य सीट दे रहे हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं फिर कह रहा हूं कि एग्जिट पोल कुछ लोगों के व्यूज पर आधारित है. जागरूक मतदाता कभी यह नहीं बताता है कि उसने किस पार्टी को वोट किया है. मैं समझता हूं कि यह सब बंद होना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है, मुझे लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस की हुकूमत देखने को मिलेगी.”

महाराष्ट्र कांग्रेस संगठन पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस का संगठन है या नहीं, पता नहीं. लेकिन, एक समय तक महाराष्ट्र में कांग्रेस का संगठन बहुत ही मजबूत था. आज के समय राज्य में कांग्रेस की हालत बहुत बेकार है और शीर्ष नेतृत्व को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जो कांग्रेसी शीर्ष नेतृत्व की बात नहीं मानते, उन्हें साइड करना भी जरूरी है.”

तिरुपति मंदिर द्वारा 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों पर की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह बहुत ही गलत फैसला है, इतने समय से काम कर रहे थे, तब कोई दिक्कत नहीं, अब इस तरह से निकाल देना उनके साथ गलत हो रहा है.”

हिंदू समाज की एकजुटता पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, “वह हमेशा हिंदू, हिंदू, हिंदू की बात करते हैं. आज कुछ कहते हैं, कल कुछ और कहते हैं. मैं उनसे कहूंगा कि जो बड़ी बातें वो कह रहे हैं, पहले ब्राह्मणों को बताएं. ब्राह्मण समाज ही दूसरे समाजों को साथ लेकर चलने को तैयार नहीं है.”

सपा सांसद अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेता हुसैन ने कहा, “अब वे कांग्रेस को सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उन्हें ‘समाजवादियों’ को सबक सिखाना चाहिए और फिर कांग्रेस को.”

डीकेएम/केआर