बिपाशा बसु को पति करण सिंह ग्रोवर ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुंबई, 7 जनवरी . बिपाशा बसु आज 46 साल की हो गई हैं. प्रशंसकों के साथ ही अभिनेत्री को उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने खास शब्दों के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर बिपाशा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं डियर. मैं कामना करता हूं कि तुम्हें अपने जीवन के हर पल में वह सब मिले जो तुम चाहती हो. मैं कामना करता हूं कि भगवान तुम पर खूब प्यार बरसाएं.”

अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं कामना करता हूं कि भगवान तुम्हें तुम्हारे जीवन के हर पहलू में सफलता के साथ खुशियां दें. तुम जो हो उसके लिए धन्यवाद. तुम हमेशा हर चीज का सबसे अच्छा हिस्सा हो और रहोगी. जन्मदिन मुबारक हो डियर.”

करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह बेटी देवी के लिए सेंटा बनते नजर आए थे.

करण की पत्नी- अभिनेत्री बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर घर पर हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं. तस्‍वीरों में करण सेंटा बनते हुए देखा जा सकता है. इसमें करण का सेंटा के रूप में रैप करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया गया.

एक तस्वीर में देवी सजे हुए क्रिसमस ट्री के बगल में खड़ी होकर तस्वीर खिंचवाती दिखाई दे रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “यह साल का सबसे शानदार समय है.”

बता दें, बिपाशा ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. नवंबर 2022 में उनकी बेटी देवी का जन्म हुआ था. पिछले महीने इस जोड़े ने मालदीव में अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाया और फिर मुंबई में एक बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.

बिपाशा बसु के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो साल 2001 में अब्बास-मस्तान की एक्शन-थ्रिलर ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार के साथ नकारात्मक भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत करने वाली बिपाशा को विक्रम भट्ट की 2002 की हॉरर-थ्रिलर ‘राज’ से कामयाबी मिली.

इन फिल्मों के बाद बिपाशा ‘चोर मचाए शोर’, ‘जिस्म’, ‘जमीन’, ‘एतबार’, ‘नो एंट्री’, ‘ओमकारा’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘धूम 2’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘राज 3 द थर्ड डायमेंशन’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. अभिनेत्री पिछली बार 2020 में आई क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आई थीं.

एमटी/केआर