भुवनेश्वर, 18 सितंबर . कमिश्नरेट Police ने भुवनेश्वर से एक महिला ट्रैफिक constable के लापता होने के रहस्य को सुलझा लिया है, जो 6 सितंबर से लापता थी.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए Police आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने खुलासा किया कि खोरधा जिले के पिचुकुली निवासी 25 वर्षीय पीड़िता शुभमित्रा साहू की हत्या उसके पति दीपक कुमार राउत ने की थी, जो कमिश्नरेट Police में constable था. उसके शव को क्योंझर जिले के घाटगांव क्षेत्र के पास जंगल में एक सुनसान जगह पर दफना दिया गया था.
Police आयुक्त ने बताया कि पीड़िता 6 सितंबर को अपनी ड्यूटी पर गई थी, जबकि ड्यूटी के बाद घर न लौटने पर 7 सितंबर को कैपिटल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बाद में Police ने लापता महिला constable की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता शुभमित्रा ने 23 जुलाई, 2024 को आरोपी दीपक से शादी कर ली थी. शुभमित्रा की चैट की जांच के दौरान Police को पता चला कि वह डिप्रेशन में थी और लगभग एक हफ्ते पहले उसने छिपने का इरादा जताया था. Police ने विभिन्न धार्मिक स्थलों की भी तलाशी ली क्योंकि वे बनारस, मथुरा आदि तीर्थ स्थलों पर जाने की योजना बना रही थी.
कमिश्नरेट Police ने शुभमित्रा साहू के बारे में कोई भी विश्वसनीय जानकारी देने पर नकद इनाम की भी घोषणा की थी.
आरोपी दीपक ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि 6 सितंबर को उसने शुभमित्रा को उसके कार्यस्थल से अपनी होंडा सिटी कार (पंजीकरण संख्या OD-02-R-8494) में उठाया और दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच यूनिट-VI इलाके में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसने उसके शव को क्योंझर जिले के जंगल में फेंक दिया.
Police आयुक्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हत्या के अन्य संभावित पहलुओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है, जिसमें यह संदेह भी शामिल है कि आरोपी शुभमित्रा की हत्या के बाद बीमा राशि का दावा करने की योजना बना रहा था.
इस बीच, Police ने सीन रीक्रिएशन के दौरान क्योंझर के घाटागांव के जंगल में खुदाई करके शुभमित्रा का शव एक बोरे से निकाला है. उसके कबूलनामे और साक्ष्यों के आधार पर कैपिटल Police स्टेशन में धारा 103(1) और 238 बीएनएस के तहत मामला (535/25) दर्ज किया गया है.
मामले में आरोपी दीपक कुमार राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
–
एकेएस/डीकेपी