ओडिशा के राउरकेला में जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला, 7 अक्टूबर . Odisha के राउरकेला के बिसरा थाना अंतर्गत तिरुबेड़ा गांव में Monday रात पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

हत्या की सूचना मिलने पर Police प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतकों की पहचान अनेम मुंडा और उनकी पत्नी के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक दंपत्ति की हत्या उनके छोटे भाई नामदेन मुंडा ने की है.

डीएसपी अमरेंद्र सन्ढ ने से बात करते हुए बताया कि बिसरा थाने में जोनल मुंडा नामक व्यक्ति ने दोहरी हत्या की सूचना दी थी. Police तुरंत मौके पर पहुंची और दो शवों को बरामद किया. शुरूआती जांच में पाया गया कि यह हत्या पारिवारिक जमीन के विवाद को लेकर की गई है.

उन्होंने बताया कि घटना के समय पति-पत्नी सो रहे थे, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी. Police ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी नामदेन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल Police मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

डीएसपी ने बताया कि आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि विवाद कितने दिनों से चल रहा था. आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

वहीं, Odisha के गंजम जिले के ब्रह्मपुर में वरिष्ठ वकील और Odisha राज्य बार काउंसिल के सदस्य पिताबास पांडा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पांडा भाजपा के प्रमुख नेता भी थे और स्थानीय स्तर पर सक्रियता के कारण काफी चर्चित थे.

यह घटना Monday देर रात ब्रह्मनगर इलाके में तब घटी थी, जब पांडा अपने घर लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे पांडा अपनी कार से घर की ओर आ रहे थे.

इस दौरान अचानक दो बाइक सवार संदिग्ध उनके पास पहुंचे और नजदीक से गोली मार दी. गोली लगते ही पांडा कार से बाहर गिर पड़े. हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

एसएके/एबीएम