Mumbai , 9 अक्टूबर . छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों की सतर्कता से मानव तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने फर्जी विवाह प्रमाणपत्र के सहारे 28 वर्षीय महिला कमलजीत कौर को नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम ले जाने की कोशिश की.
कागजों की जांच में विसंगति पाए जाने के बाद आरोपी विजय कुमार राधेश्याम ग्रोवर (43) को हिरासत में ले लिया गया. Police आरोपी से पूछताछ कर सच सामने लाने की कोशिश कर रही है.
घटना 7 अक्टूबर की है. दिल्ली में ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करने वाला राधेश्याम ग्रोवर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है.
वह महिला के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचा और दावा किया कि वे शादीशुदा हैं तथा एम्स्टर्डम जा रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 का एक विवाह प्रमाणपत्र पेश किया, जिसके गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से जारी होने का दावा किया गया. नियमित पूछताछ के दौरान अधिकारियों को उनके जवाबों में विरोधाभास नजर आया. गहन जांच में प्रमाणपत्र फर्जी साबित हुआ.
महिला ने पूछताछ में बताया कि ग्रोवर ने विदेश जाने के लिए 25 लाख रुपये लिए थे. आरोपी ने कबूल किया कि वे शादीशुदा नहीं हैं. Police को शक है कि ग्रोवर ने 30-35 लोगों के लिए फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनवाए हैं.
वह थाईलैंड, चीन, Dubai , लंदन समेत नौ देशों में 13 बार यात्रा कर चुका है. मामले में उसके पार्टनर गुरजीत सिंह की तलाश जारी है, जो महिला को आरोपी से जोड़ने वाला मध्यस्थ था.
Mumbai क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल जांच कर रही है. एक टीम पंजाब भेजी गई है ताकि आरोपी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके. साहार Police स्टेशन में मानव तस्करी, धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है. ग्रोवर को 15 अक्टूबर तक Police हिरासत में भेज दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि यह रैकेट महिलाओं को फर्जी शादी के बहाने विदेश भेजकर शोषण के लिए तस्करी करता था. जांच में और पीड़ितों का पता चल सकता है. हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
–
एसएचके/वीसी