शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर रायबरेली के मन्शा देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़

रायबरेली, 11 अक्टूबर . देश भर में आज शारदीय नवरात्रि के महानवमी की धूम है. हर तरफ देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यूपी के रायबरेली स्थित मन्शा देवी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

महानवमी के दिन भक्तजन विशेष रूप से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और हवन पूजन का आयोजन किया जा रहा है. शहर के मन्शा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां सुबह से ही भक्तगण मां के दरबार में पहुंचकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं. भक्तजन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हवन में शामिल हो रहे हैं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है. इस विशेष अवसर पर श्रद्धालु मां दुर्गा को फूल, मिष्ठान्न और फल अर्पित कर रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को मंदिरों के आसपास तैनात किया गया है. भीड़ के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें श्रद्धा भाव से पूजा करने का अवसर मिल सके. इस अवसर पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन देखने को मिल रहा है.

मन्शा देवी मंदिर में दर्शन करने आईं महिमा सिंह ने बताया कि हम लोग यहां देवी मां के दर्शन के लिए आए हैं. मान्यता है कि यहां आकर माता के दर्शन करने से सबकी मनोकामना पूरी होती है, इसलिए अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए हम यहां पर देवी मां का आशीर्वाद लेने आए हैं.

आपको बताते चलें, नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है, इस दिन को महानवमी के नाम से जाना जाता है. यह दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा के लिए विशेष होता है.

इस दिन भक्त मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ कन्या पूजन का भी आयोजन होता है. ऐसा करने से भक्तों पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है. लोग इस दिन कन्या पूजन के साथ मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा आराधना करते हैं. मां को आदि शक्ति भगवती के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों को सिद्धि की प्राप्ति होती है.

पीएसके/केआर