हृता दुर्गुले ने ‘कमांडर करण सक्सेना’ के लिए सिर्फ छह सेशन में बाइक चलाना सीखा

मुंबई, 11 जुलाई . ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘कमांडर करण सक्सेना’ को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. दर्शक सीरीज में मौजूद किरदारों की सराहना कर रहे हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस हृता दुर्गुले ने अपने किरदार एसीपी रचना म्हात्रे से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए उन्होंने बाइक चलाना सीखा.

हृता दुर्गुले ने कहा कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता था, लेकिन ‘कमांडर करण सक्सेना’ में अपने किरदार के लिए तैयारी करते हुए इस पर काबू पाया. उन्होंने मात्र छह सेशन में इस स्किल को सीखा.

एक्ट्रेस ने कहा, “शो की मीटिंग में मेकर्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं बाइक चला सकती हूं. मैंने कहा कि मैं बाइक चलाने के अलावा सब कुछ कर सकती हूं, लेकिन मैं इसे सीखूंगी. 10-12 दिनों के बाद, मुझे बताया कि मैं सीरीज में रचना म्हात्रे का किरदार निभा रही हूं, और मैंने अप्रैल में बाइक चलाने की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया.”

उन्होंने कहा, “इसमें छह सेशन लगे. हाइट की वजह से मेरे पैर जमीन तक नहीं पहुंच रहे थे.”

एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरे स्किल सेट में एक और चीज शामिल हुई है. मैं बाइक चलाना जारी रखूंगी, क्योंकि यह अब मुझे बहुत आसान लगता है. मैं 18 साल की उम्र से कार चला रही हूं, 13-14 साल हो गए हैं. मैं रिक्शा चला सकती हूं, मैं एम्बुलेंस चला सकती हूं, मैं कुछ भी चला सकती हूं.”

”बाइक चलाने को लेकर मेरे अंदर एक बड़ा डर था. किसी तरह, मैंने इसे मैनेज किया, और जिस बाइक का हमने इस्तेमाल किया वह बहुत भारी थी, इसलिए मुझे इस बात की भी चिंता थी. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं ‘कमांडर करण सक्सेना’ के लिए यह कर सकी.”

‘कमांडर करण सक्सेना’ एक रॉ एजेंट की कहानी है, जिसका किरदार गुरमीत चौधरी ने निभाया है. वह एक देशभक्त है और भारत को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

शो का निर्देशन जतिन वागले ने किया है.

इसमें इकबाल खान विलेन के रोल में हैं. उन्होंने आईएसआई चीफ नासिर का किरदार निभाया है.

‘कमांडर करण सक्सेना’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित है.

पीके/