हिमाचल : भारी बारिश से एचआरटीसी को रोजाना दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान

नाहन (हिमाचल), 2 सितंबर . हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) पर भी नजर आ रहा है. मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश में 40-50 बस मार्ग प्रभावित हुए हैं. इससे एचआरटीसी को प्रति दिन दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है.

सिरमौर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश में 40-50 बस रूट प्रभावित हुए हैं. नाहन से ग्रामीण इलाकों को जाने वाले 20 मार्ग बंद हैं. ग्रामीण इलाकों से अपने गंतव्य को जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

नाहन बस अड्डा के प्रभारी अनिल कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज सुबह से जिले में काफी बारिश हो रही है. इसके कारण अब तक 15 से 20 रूट प्रभावित हो चुके हैं. बसें सिर्फ आधे रूट तक ही जा पा रही है.

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण निगम के 40-50 रूट प्रभावित होते रहे हैं. नाहन से रेणुका रोड, नाहन से राम माधवन रोड और नाहन से शिमला का भी रूट बंद रहा. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एचआरटीसी को प्रति दिन दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है. स्थानीय मौसम विभाग ने 3 सितंबर को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई स्थानों पर 8 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन की वजह से रविवार रात से सोमवार सुबह तक बंद रहा.

शनिवार को लाहौल और स्पीति का केलांग राज्य का सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना 36 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.

एसएम/एकेजे