नई दिल्ली, 18 जून . सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म को साइन किया.
इस फिल्म को डायरेक्ट निपुण धर्माधिकारी ने किया है.
पश्मीना ने को बताया कि किस वजह से उन्होंने इस फिल्म को हां कहा. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, ऐसी आइकोनिक फ्रेंचाइजी के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. यह एक रोमांटिक फिल्म है और मेरी पसंदीदा शैली रोमांस और रोमांटिक कॉमेडी है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह हमारी जनरेशन के यूथ लव को दिखाता है. इसलिए इस प्रोजेक्ट को करना, कुछ ऐसा है जिससे हम सभी बहुत ज्यादा कनेक्ट होते हैं. भले ही ऐसी चीजें हमारे लाइफ में न हुई हो, जिनसे हमारा कैरेक्टर गुजरा है. लेकिन यह थीम जुड़ाव महसूस कराता है.”
इसे एक बेहतरीन शुरुआत बताते हुए पश्मीना ने कहा, “जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ीं, म्यूजिक आया, हमारे साथ बहुत अच्छा ट्रीट किया गया, हमारा बहुत ख्याल रखा गया… यह मेरा डेब्यू है और मुझे लगता है कि यह एकदम सही है… मेरे लिए सब कुछ सही रहा.”
पश्मीना ने कहा कि उन्हें ‘कोई…मिल गया’ के सेट पर सिनेमा के प्रति लगाव अधिक बढ़ा.
पश्मीना ने कहा, “मैं और मेरी बहन सुरनिका सेट पर जाते थे, और यह हमारे लिए धरती पर सबसे खुशनुमा जगह हुआ करती थी. हमें ऐसा लगता था कि हमें अब कभी घर वापस जाने के लिए न बोला जाए. यहीं से मैंने सीखा कि मुझे सेट पर रहना अच्छा लगता है. मैंने स्कूल में थिएटर किया था. मेरी एक बहुत अच्छी टीचर मिसेज अमला थीं, जो काम के प्रति इतनी पैशनेट थी कि उन्होंने हममें भी वह पैशन भर दिया. मुझे लगता है कि उस क्लास का हर कोई क्रिएटिव फील्ड में चला गया है, और इसका काफी श्रेय उन्हें जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इन दो उदाहरणों से मुझे पता चला कि परफॉर्मिंग आर्ट्स में होना कैसा होता है. मुझे हमेशा लगता था कि मैं किसी और चीज से ज्यादा एक कलाकार हूं और यही बात मुझे सबसे ज्यादा खुशी देती है.”
पश्मीना ने आगे बताया कि उन्हें अपने बड़े भाई ऋतिक से क्या सलाह मिली है.
उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं यह तय कर रही थी कि मुझे मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहिए या नहीं. मैं खुद को लेकर कंफ्यूज थी कि मैं इस फील्ड में रहने के लिए अच्छी हूं या नहीं. उस वक्त, न केवल ऋतिक, बल्कि मेरे परिवार के सभी लोगों ने मुझे सलाह दी कि अगर आप हर दिन अपना मन किसी काम में लगाते हैं और वह काम करते रहते हैं तो आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी बात है जिसे मैं सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि जो कुछ भी काम मैं करती हूं, उसके लिए अपनाती हूं. अगर मैं कुछ करना चाहती हूं, तो मैं उसे पूरी लगन से करने की कोशिश करती हूं. मैं अपने गोल तक चलकर या दौड़कर जाऊंगी, अगर मैं दौड़ नहीं सकती, तो मैं रेंगकर जाऊंगी. यही सलाह मुझे दी गई और यही मैंने उन्हें करते देखा है.”
टिप्स फिल्म्स के तहत रमेश तौरानी और जया तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल नजर आने वाले हैं.
यह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
–
पीके/