जनगणना और आर्थिक सर्वे के बिना कैसे लागू होगी ‘महिला समृद्धि योजना’ : आलोक शर्मा

नई दिल्ली, 8 मार्च . दिल्ली की भाजपा सरकार ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राहत भरी खबर दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. लेकिन, इस योजना का लाभ अभी सिर्फ उन महिलाओं को ही मिलेगा, जो बीपीएल कार्ड धारक हैं. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अगर वे दिल्ली की जनता से किए अपने वादे पूरे करते हैं तो यह अच्छी बात है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इसे पूरी तरह से मंजूरी दे दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए इतना बड़ा आयोजन क्यों कर रहे हैं. पीएम ने राजस्थान के लिए भी तमाम घोषणाएं की थी, लेकिन वादे पूरे नहीं हुए.

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव से पहले कहा था कि 2500 रुपये की राशि दिल्ली की सभी को महिलाओं मिलेगी. लेकिन, अब यह लोग कह रहे हैं कि बीपीएल कार्ड धारकों को ही 2500 रुपये मिलेगा. भाजपा की सरकार तीन लाख रुपये कम जिनकी वार्षि‍क आय होगी, केवल उन्हें ही 2500 रुपये देगी. सवाल यह है कि जब तक दिल्ली में जनगणना नहीं होगी और आर्थिक सर्वे नहीं होगा, मुझे लगता है कि योजना लागू होने में दिक्कत होगी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान क‍ि कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं, इन्‍हें पार्टी से निकाल देना चाह‍िए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि मैंने इस बयान को नहीं सुना है अगर उन्होंने यह बयान दिया है तो कुछ सोच-समझकर ही दिया होगा.

कर्नाटक सरकार के बजट पर भाजपा के विरोध पर आलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने राज्यों के बजट को पढ़ लें तो ज्यादा अच्छा होगा. खबरों में बना रहने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा बयान द‍िए जाते हैं.

डीकेएम/