नई दिल्ली, 5 जनवरी . सोशल मीडिया पर एक नाम सुर्खियों में है. ऐसे उद्योगपति का जिसने अपनी मेहनत और सूझबूझ के बल पर एक दिन में करोड़ों कमाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय मूल के जगदीप सिंह की आखिर एक दिन की सैलरी 48 करोड़ रुपये कैसे हुई? ऐसा उन्होंने क्या कर डाला!
भारतीय मूल के जगदीप सिंह का सालाना पैकेज 17,500 करोड़ रुपये है यानि 48 करोड़ रुपये प्रतिदिन की सैलरी लेते हैं. सिंह क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर रहे हैं और वर्तमान में स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ भी हैं.
उनकी सैलरी एक पूरी प्रक्रिया के बाद तय हुई. दरअसल, क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक हुई, जिसमें सीईओ के लिए लगभग 2.1 बिलियन डॉलर के मुआवजा पैकेज को मंजूरी दी गई. इसी पैकेज में उनके 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर भी शामिल थे.
साल 2020 में क्वांटमस्केप, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई, जिससे निवेशकों का भारी समर्थन मिला और कंपनी का मूल्यांकन भी बढ़ा. इसी कारण जगदीप सिंह की सैलरी में इजाफा हुआ, जो करीब 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
वैसे, जगदीप सिंह के सफर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. उन्होंने क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की नींव रखी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों का काम करती है. उनकी इस कंपनी को काफी फायदा पहुंचा और उनकी बैटरियों की वजह से ईवी इंडस्ट्री भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई.
सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 में उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद फरवरी 2024 में शिवा शिवराम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. अब वो स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ हैं.
जगदीप सिंह अभी रुके नहीं हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वो किसी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. जो भविष्य में नया चमत्कार कर सकती है. सिंह उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं.
–
एफएम/केआर