![]()
New Delhi, 15 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने 15 जुलाई 2015 को ‘स्किल इंडिया अभियान’ की शुरुआत की थी. इस पहल ने न सिर्फ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया. ‘स्किल इंडिया अभियान’ की आज 10वीं सालगिरह है. social media प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद ‘मोदी स्टोरी’ नाम के अकाउंट से इस अभियान से जुड़ा एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नेहा उल्हास चंदे नाम की लाभार्थी ने ‘स्किल इंडिया अभियान’ की वजह से उनकी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बताया.
‘मोदी स्टोरी’ ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज ही के दिन 2015 में ‘स्किल इंडिया’ की शुरुआत की गई थी, जो कौशल को ताकत में बदलने के Prime Minister मोदी के एक साहसिक दृष्टिकोण का प्रतीक है. Mumbai की नेहा उल्हास चंदे से मिलिए, जो विश्व कौशल ओलंपिक में ब्यूटी थेरेपी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.”
इस वीडियो में आगे बताया गया कि जब उन्होंने Prime Minister मोदी से मुलाकात की थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि India को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपको धन्यवाद देना चाहिए. नेहा कहती हैं कि मुझे कभी सिर्फ ब्यूटी पार्लर वाली कहा जाता था. आज, मैं Prime Minister मोदी के दृष्टिकोण की बदौलत एक प्रतिष्ठित कॉस्मेटोलॉजिस्ट हूं.
‘मोदी स्टोरी’ ने एक्स पर लिखा, “विश्व युवा कौशल दिवस के इस खास मौके पर नेहा जैसे हजारों युवा, स्किल इंडिया की ताकत और दिशा का प्रमाण हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और कौशल से अपने जीवन में सम्मान, पहचान और आत्मनिर्भरता हासिल की है.”
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने विश्व कौशल ओलंपिक में ब्यूटी थेरेपी में स्वर्ण पदक जीतने पर नेहा उल्हास चंदे को सम्मानित किया था.
नेहा ने विश्व कौशल ओलंपिक से जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए कहा, मुझे विश्व कौशल ओलंपिक में शामिल होने के दौरान स्किल इंडिया के बारे में पता चला था. स्किल इंडिया का बहुत बड़ा हाथ मेरी सफलता में है. ऐसा पहली बार था कि India ने स्किल की किसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पीएम मोदी ने मुझे बुलाया और उनसे मैंने कहा था कि मैं आपकी वजह से यहां पर हूं. इस पर Prime Minister ने मुझसे कहा था कि तुम करोड़ों की आबादी में से चुनकर विश्व कौशल ओलंपिक में पहुंची और तिरंगे का मान बढ़ाया. ये बहुत बड़ी बात है, इसलिए मैं तुमको बधाई देता हूं. 10 साल के बाद स्किल इंडिया बहुत बड़ा हो गया है और हर कोई अपने-अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहा है.
–
एफएम/जीकेटी