हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई, 4 जुलाई . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा.

सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “आतंकी हमले किसी भी वर्ष, महीने या दशक में हुए हों, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इतिहास में दर्ज इन घटनाओं को भूलना हमारे भविष्य के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है. चाहे वह 26/11 का हमला हो, मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाके हों या फिर हालिया पहलगाम की घटना, इन पापी आतंकवादियों और नक्सलियों ने निर्दोषों को मौत के घाट उतारा है. हम रावण जैसे पापियों को नहीं भूलते तो फिर ऐसे आतंकियों को कैसे भूल सकते हैं?”

उन्होंने पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों के भारत में खेलने को लेकर कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं पता कि कौन पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी भारत में मैच खेलने के लिए आ रहा है. इस मुद्दे पर जो चिंता जताई जा रही है, खासकर पहलगाम जैसी घटना के बाद, वह बिल्कुल उचित है.

मुनगंटीवार ने आगे कहा कि अगर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे को इस मुद्दे को गंभीरता से उठाना है, तो उन्हें इसे संसद के माध्यम से उठाना चाहिए. सवाल यह है कि क्या पिछले 25 वर्षों में इस तरह की कोई घटना पहले हुई है? इसका जवाब उन्हें खुद संसद में देना चाहिए.

आपको बता दें कि भारत में एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप और चेन्नई एवं मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक जूनियर वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इस बीच यह खबर आई है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की हॉकी टीम भी आएगी, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया है.

डीकेपी/डीएससी