खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चल सकते हैं : पवन खेड़ा

New Delhi, 29 जुलाई . संसद का मानसून सत्र चल रहा है. Prime Minister Narendra Modi ने Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई बहस का जवाब दिया. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister झूठ बोलते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि सबसे पहले सीजफायर पर पोस्‍ट किसका आया था? ट्रंप का आया था, क्‍यों आया था, पता नहीं. Prime Minister ने पहले पोस्‍ट क्यों नहीं किया? उन्हें बताना चाहिए था, उनके पास कोई जवाब नहीं है, Prime Minister ट्रंप का नाम लेने से डर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी घुसे कैसे? कौन जिम्मेदार है? अमेरिका की तरफ से कैसे सीजफायर की घोषणा हुई? आपने एक बार भी यह कहने की हिम्मत नहीं की कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. क्यों कोई भी एक देश Pakistan की निंदा नहीं कर रहा है. आपकी विदेश नीति ने क्‍या हासिल कर लिया?

खेड़ा ने कहा कि बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. भाजपा को सवालों का जवाब देना चाहिए. पहलगाम की विधवाएं जवाब मांग रही हैं. आतंकी देश में कैसे घुसे? आप देश के नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पाते और बयानबाजी करते हैं. 56 इंच की जुबान होना और 56 इंच का सीना होना, दोनों में बहुत फर्क है, वह अंतर संसद में दिखाई दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा है तो भारत-पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच क्‍यों खेलने की तैयारी है? जिस देश के आप खिलाफ हैं, उस देश के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे. जय शाह का मोह है, जिससे क्रिकेट भी चलेगा. भाजपा कहती है कि ट्रेड और टेरर साथ नहीं चलेगा, खून-पानी साथ नहीं बहेंगे. खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चल सकते हैं?

एएसएच/एबीएम