अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का भारत दौरा कितना फायदेमंद, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

New Delhi, 3 अक्टूबर . अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी India दौरे पर आने वाले हैं. इस पर विदेश नीतियों के विशेषज्ञ रोविंदर सचदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि इस मीटिंग का उद्देश्य अफगानिस्तान और India के बीच संबंधों के लिए एक नई जमीन तैयार करना है.

तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर अपना कब्जा जमाया था. इसके बाद से किसी तालिबान नेता का यह पहला India दौरा है. से बातचीत के दौरान विदेश नीतियों के विशेषज्ञ रोविंदर सचदेव ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ India के अच्छे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं.

हो सकता है कि अब समय आ गया है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत करें. वहीं दूसरी ओर Pakistan मानता है कि अफगानिस्तान उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह हमारी इच्छा होनी चाहिए कि हम Pakistan को अफगानिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध गहरे करने का मौका न दें. इसलिए India और अफगानिस्तान के लिए दोनों देशों में कूटनीतिक, शांति और मानवीय कारणों के लिए एक अच्छा मौका है.”

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित होने के बावजूद अमीर खान मुत्ताकी की यात्रा तालिबान की अंतर्राष्ट्रीय वैधता की खोज को किस प्रकार दर्शाती है? इस पर रोविंदर सचदेव ने कहा कि आज के दौर में India ग्लोबल अफेयर्स में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इंटरनेशनल वैधता के लिए India के साथ अच्छे संबंध रखना और चैंपियन की तरह अपने पक्ष में रखना तालिबान के लिए फायदेमंद होगा.

अफगानिस्तान में कई मुद्दे और कई समस्याएं हैं, जिसका समाधान होना जरूरी है. अगर तालिबान इन मुद्दों से सही तरीके से निपटता है तो हो सकता है कि India उसके साथ अच्छे दोस्त की तरह खड़ा हो.

वहीं चीन-India डायरेक्ट फ्लाइट को लेकर उन्होंने कहा कि India और चीन के बीच फ्लाइट शुरू होना एक अच्छा कदम है. करीब 5 साल तक चीन और India के बीच कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं था. India ने चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा की शुरुआत की. इसका मतलब है कि दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों का एक्सचेंज होगा. दोनों देशों का पौराणिक इतिहास रहा है. हां, हमारे बीच सीमा विवाद है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि हम इस विवाद के समाधान की ओर आगे बढ़ें.

अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ India को लेकर पुतिन के बयान पर रोविंदर सचदेव ने कहा कि पुतिन का बयान बिल्कुल जरूरी है, लेकिन हमें किसी विश्व नेता की जरूरत नहीं है कि वो हमें बताएं कि India मजबूती से खड़ा है या फिर India क्या फैसले ले रहा है. हां, हमारे दोस्त इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं तो हम हमेशा स्वागत करेंगे. पुतिन का बयान ये दर्शाता है कि रूस India को एक मजबूत दोस्त की तरह देख रहा है.

कनक/वीसी