![]()
New Delhi, 17 नवंबर . अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है. इनका स्वामी ग्रह मंगल है, जो ऊर्जा, उत्साह और साहस का प्रतीक है. इस वजह से मूलांक 9 वाले लोग काफी जोशीले और सक्रिय स्वभाव के होते हैं.
इनका शरीर ताकतवर होता है और आवाज थोड़ी भारी, तीखी और ऊंची होती है. ये किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं और नियम, अनुशासन और सिद्धांतों के बहुत पक्के होते हैं.
शिक्षा की दृष्टि से ये लोग तेज और समझदार होते हैं. किसी भी विषय को सीखने की इनमें जबरदस्त क्षमता होती है, जिससे ये उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफल रहते हैं. हालांकि बचपन में पढ़ाई में कभी-कभी बाधा आ सकती है और कुछ लोग अपनी शिक्षा बीच में छोड़ भी देते हैं, लेकिन अधिकतर लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं. इनकी रुचि कला और विज्ञान दोनों में रहती है. आज के समय में मूलांक 9 वाले लोग कंप्यूटर और मोबाइल जैसी आधुनिक तकनीकी शिक्षा भी अच्छे से सीखते हैं.
आर्थिक स्थिति की बात करें तो ये थोड़ी बदलती रहती है. खर्च करने में ये लोग बहुत उदार होते हैं, लेकिन इनके पास जमीन-जायदाद जैसी संपत्ति होती है. ससुराल से भी इन्हें धन मिलता रहता है. कभी-कभी ये जोखिम वाले कामों में पैसा कमाते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में इन्हें सतर्क रहना चाहिए. कुल मिलाकर इनके पैसों की स्थिति अच्छी मानी जा सकती है.
संबंधों में ये लोग सामान्यत: भाई-बहनों में बड़े होते हैं और बचपन में सुख थोड़ा कम मिलता है. ये अपने परिवार और संबंधियों की मदद करते हैं, लेकिन कभी-कभी भाई-बहनों से मतभेद भी हो सकते हैं.
हालांकि, प्रेम और विवाह में इनके रिश्ते स्थायी नहीं रहते. गुस्सा, स्वाभिमान और अभिमान के कारण इनके प्रेम संबंध टूट सकते हैं. ये सुंदर और समझदार जीवनसाथी चाहते हैं, लेकिन लग्जरी लाइफ जीने की आदतें उनके दाम्पत्य जीवन में परेशानी ला सकती हैं.
कामकाज की बात करें तो मूलांक 9 वाले लोग जोखिम लेने वाले व्यवसायों में सफल होते हैं. ये इंजीनियर, डॉक्टर, आग या बिजली से जुड़े काम कर सकते हैं. इसके अलावा राजनीति, होटल, पर्यटन, घुड़सवारी या सर्कस जैसे क्षेत्र भी इनके लिए अनुकूल हैं.
–
पीआईएम/वीसी