लाल सागर में हूती ग्रुप के हमले जारी, एक और जहाज पर रॉकेट अटैक का दावा

सना, 20 नवंबर . यमन के हूती ग्रुप ने लाल सागर में एक और जहाज को निशाना बनाने का दावा किया. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने एक बयान में कहा, “हमने लाल सागर में जहाज अनादोलु एस को निशाना बनाकर कई बैलिस्टिक और नौसैनिक रॉकेट दागे, निशाना सटीक था.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हालांकि, सरिया ने नुकसान या हताहतों की संख्या के बारे में कोई विवरण नहीं दिया.

यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस के अनुसार, यह हमला सोमवार को हुआ. एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि जहाज के पास एक रॉकेट गिरा, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

सरिया ने दावा किया कि उनके ग्रुप ने पनामा में रजिस्टर्ड और पनामा के झंडे के नीचे नौकायन करने वाले जहाज को निशाना बनाया क्योंकि इसकी मालिक कंपनी का कथित तौर पर इजरायल के साथ डीलिंग है.

हूती सैन्य प्रवक्ता ने लाल सागर में ‘इजरायल से संबंध रखने वाले’ जहाजों पर और हमले करने की कसम खाई.

नवंबर 2023 से, हौथी ग्रुप, इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है. वह लाल सागर में ‘इजरायल से संबंध रखने वाले’ जहाजों को निशाना बना रहा है.

ग्रुप के मुताबिक वह ऐसा कथित तौर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कर रहा है.

यमन 2014 से ही विनाशकारी संघर्ष में फंसा हुआ है. 21 सितंबर, 2014 को, हूती विद्रोहियों ने कई उत्तरी प्रांतों पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर जाना पड़ा था.

हूती ग्रुप का अब भी उत्तरी इलाकों के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कायम है. इसमें सना और रणनीतिक रूप से अहम लाल सागर बंदरगाह होदेदाह शामिल हैं.

अप्रैल 2022 से राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों को नियंत्रित करती है और अदन को अस्थायी राजधानी का दर्जा दिया गया है.

एमके/