हूती ने अमेरिकी विध्वंसक और तीन सैन्य आपूर्ति जहाजों को निशाना बनाने का किया दावा

सना, 2 दिसंबर . यमन के हूती विद्रोही समूह ने घोषणा की है कि उसने एक ‘संयुक्त सैन्य अभियान’ में एक अमेरिकी विध्वंसक और तीन सैन्य सप्लाई जहाजों को निशाना बनाया है.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी चैनल के हवाले से बताया कि हूती समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारिया ने कहा, “हमने एक अभियान में एक अमेरिकी विध्वंसक और अमेरिकी सेना के तीन आपूर्ति जहाजों को निशाना बनाया.”

उन्होंने आपूर्ति जहाजों की पहचान ‘स्टेना इम्पेकेबल’, ‘माएर्स्क साराटोगा’ और ‘लिबर्टी ग्रेस’ के रूप में की. हालांकि निशाना बनाए गए जहाजों का नाम नहीं बताया.

सारिया ने दावा किया कि अरब सागर और अदन की खाड़ी में किए गए इस ऑपरेशन में 16 बैलिस्टिक और विंग्ड मिसाइलों के साथ-साथ एक ड्रोन भी शामिल था. उन्होंने हमलों को ‘सटीक और सफल’ बताया.

सारिया ने चेतावनी दी कि जब तक इजरायल गाजा में अपनी गतिविधियां बंद नहीं कर देता, हूती लाल सागर और अरब सागर को शामिल करते हुए समुद्री परिचालन क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ा देंगे.

उन्होंने कहा, “हम इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ तीव्र गति से सैन्य अभियान जारी रखेंगे.”

इससे पहले दिन में, हूतियों ने इजरायल पर रॉकेट दागने की जिम्मेदारी ली थी, उन्होंने दावा किया कि यह रॉकेट जाफा क्षेत्र में एक ‘महत्वपूर्ण लक्ष्य’ पर गिरे. हालांकि, इजरायली मीडिया ने बताया कि इजरायली रक्षा बलों ने रविवार की सुबह उत्तरी यमन से दागे गए रॉकेट को रोककर नष्ट कर दिया.

नवंबर 2023 से, हूती विद्रोही संगठन ने इजरायली शहरों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं और इजरायल से जुड़े लाल सागर में शिपिंग को बाधित कर दिया है. समूह ने इन कार्रवाइयों को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बीच फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के रूप में पेश किया है. बता दें कि हूती उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करते हैं.

पीएसएम/