सना, 21 दिसंबर . यमन के हूती समूह ने कहा कि उन्होंने इजराइल में “सैन्य स्थलों” पर इराकी रेजिस्टेंस के साथ मिलकर ड्रोन हमले शुरू किए हैं.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने एक बयान में कहा, “हम यमन के खिलाफ किसी भी इजरायली-अमेरिकी हमले का जवाब उसी तरीके से देंगे और इजरायली दुश्मन के महत्वपूर्ण जगहों के साथ-साथ अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों को भी निशाना बनाने में कोई संकोच नहीं करेंगे.”
यह बयान शुक्रवार को राजधानी सना में हूती समर्थकों की एक रैली में दिया गया.
उन्होंने कहा कि इजरायल के खिलाफ हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक “गाजा पर हमला बंद नहीं हो जाता.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायल ने हूती के दावे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने गुरुवार को दावा किया था कि इजरायली बलों ने यमन के हूती ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें नौ लोग मारे गए.
हगारी ने कहा, “इन ठिकानों में सना का बंदरगाह और ऊर्जा सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें हूती अपनी सैन्य कार्रवाई में प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं.”
इससे पहले, यमन के हूती समूह ने कहा था कि उसने इजरायली शहर तेल अवीव में एक सैन्य लक्ष्य पर ड्रोन हमला किया और “सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य पूरा किया.”
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने गुरुवार को हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा, “हम इजरायली दुश्मन के साथ लंबे युद्ध के लिए तैयार हैं.”
हूती समूह 2014 के अंत से उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर काबिज है, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को सना से बाहर जाना पड़ा.
नवंबर 2023 से हूती समूह इजरायली शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है और लाल सागर में “इजरायल से जुड़े” शिपिंग को रुकवा रहा है. यह सब इजरायलियों के साथ चल रहे संघर्ष के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया जा रहा है.
–
एसएचके/केआर