New Delhi, 4 अगस्त . लोकप्रिय आदिवासी नेता और Jharkhand के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन का Monday को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वह राज्यसभा के सांसद थे. वह राज्यसभा के मौजूदा सांसद थे. उनके निधन पर राज्यसभा में सभी सांसदों ने शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
Monday को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश नारायण ने सदन को राज्यसभा के मौजूदा सांसद की मृत्यु का समाचार दिया. उपसभापति ने कहा कि गहरे दुख के साथ यह सूचित करना है कि मौजूदा राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन हो गया है.
उपसभापति ने कहा, “शिबू सोरेन आम लोगों के बीच में गुरुजी के नाम से लोकप्रिय थे. उनका जन्म Jharkhand के हजारीबाग जिले के एक गांव में 11 मई 1944 को हुआ था. वह मैट्रिक पास थे और पेशे से एक किसान थे. उन्होंने आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उनके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. Jharkhand राज्य के निर्माण के आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने आजीवन वंचितों के अधिकार की लड़ाई लड़ी व उनके लिए सेवा भाव से कार्य किया. वह एक वरिष्ठ और विशिष्ट आदिवासी नेता थे. वह Jharkhand के सामाजिक Political परिदृश्य में एक प्रभावशाली व्यक्ति थे.”
उप सभापति ने आगे कहा कि ‘दिशोम गुरु’ के रूप में जाने जाने वाले शिबू सोरेन आम गरीब लोगों के बीच में गुरूजी के रूप में लोकप्रिय थे. वह एक जमीनी कार्यकर्ता थे. वह नवगठित राज्य (Jharkhand) के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बने. उन्होंने आजीवन वंचितों के हितों व अधिकार के लिए काम किया.
गौरतलब है कि अपने लंबे Political जीवन में शिबू सोरेन आठ बार लोक Lok Sabha सांसद के रूप में चुने गए. उपसभापति ने कहा कि उन्होंने Lok Sabha में Jharkhand की जनता का ईमानदारी व निष्ठा से प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा, वह तीन बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे और वह मौजूदा समय में भी राज्यसभा के सदस्य थे.
राज्यसभा में बताया गया कि दिवंगत सांसद वर्ष 2005-2010 के बीच तीन बार Jharkhand के Chief Minister रहे. वह वर्ष 2004-2006 के बीच केंद्र Government में केंद्रीय कोयला मंत्री रहे. राज्यसभा में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि अपने संसदीय जीवन में उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक न्याय, आदिवासी कल्याण व ग्रामीण विकास जैसी बहस और चर्चा में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
–
जीसीबी/पीएसके