रांची से अपहृत होटल कारोबारी धनबाद में बदहवास हालत में बरामद

रांची, 14 फरवरी . रांची से अपहृत होटल कारोबारी और विश्व हिंदू परिषद के नेता लाल रणविजय नाथ शाहदेव धनबाद रेलवे स्टेशन के पास बदहवासी की हालत में बरामद किए गए हैं.

लाल रणविजय नाथ शाहदेव गुरुवार को अचानक लापता हो गए थे. वह ठाकुरगांव थाना अंतर्गत उरुगुट्टू के रहने वाले हैं. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रांची के ठाकुरगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

उनके बड़े भाई लाल मृत्युंजय नाथ शाहदेव ने बताया कि गुरुवार को उनके भाई दिन के लगभग 11:30 बजे घर से निकले थे. इसके बाद वह शाम तक वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी बंद आने लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.

शाहदेव शुक्रवार को स्टेशन के पास बदहवासी की हालत में “बचाओ-बचाओ” चिल्लाते हुए भाग रहे थे. इस पर आरपीएफ ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में लिया. वह स्टेशन पर ही बेहोश हो गए. उनके हाथ में रस्सी बंधी हुई थी और उनके पैर को जलाने का प्रयास किया गया था, ताकि वह भाग न सकें. उन्हें रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल हॉस्पिटल में दाखिल कराया. इलाज के बाद वह सामान्य हो गए हैं.

शाहदेव के एक रिश्तेदार प्रवीण कुमार धनबाद के बलियापुर के अंचलाधिकारी हैं. शाहदेव से इसकी जानकारी मिलने के बाद जीआरपी को प्रवीण कुमार को इस संबंध में सूचना दी. उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचकर शाहदेव का हालचाल जाना.

शाहदेव ने बताया है कि उन्हें रांची में रातू रोड से किडनैप करने के बाद बेहोश कर दिया गया था. होश में आने पर उन्होंने खुद को एक पहाड़ पर पाया. उनकी सोने की अंगूठी और पास में जो पैसे थे, सब कुछ छीन लिए गए थे. बताया जा रहा है कि उन्हें रातू रोड से खींचकर एक इको स्पोर्ट्स कार से ले जाया गया था. धनबाद पुलिस ने शाहदेव की बरामदगी की सूचना ठाकुरगांव थाने की पुलिस को दी है.

एसएनसी/एकेएस/एकेजे