![]()
गांधीनगर, 26 नवंबर . Ahmedabad को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान घोषित किए जाने पर Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल और उपChief Minister हर्ष सिंघवी ने इसे गौरव का क्षण बताया है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन Gujarat में हो, यह सब गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी India को मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. Gujarat में इसका आयोजन हम सबके लिए गौरव का विषय होगा. इससे खेल प्रतिभाओं को खेल उड़ान और दीर्घकालीन विकास अवसर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह पहल उस व्यापक दृष्टिकोण से जुड़ी है, जिस पर Prime Minister मोदी बार-बार युवा शक्ति के सशक्तीकरण, विश्वस्तरीय खेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और India की वैश्विक पहचान को मजबूत करने पर बल देते हैं.
सीएम पटेल ने कहा कि इस दिशा में Gujarat भी अपने प्रयासों को लगातार गति दे रहा है. Gujarat ने हाल के सालों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स India में होने से आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार के साथ युवा और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, रोजगार, और अंतरराष्ट्रीय अनुभव जैसे नए अवसर मिलेंगे.
Gujarat के उपChief Minister हर्ष सिंघवी ने कहा कि यह Gujarat और India के लिए गौरव का दिन है. India को Ahmedabad में शताब्दी राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के शांत, केंद्रित और विकासोन्मुखी शासन ने वैश्विक खेल स्थल के रूप में Gujarat की स्थिति को मजबूत किया है, जिससे यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हुई है. Prime Minister के अग्रणी नेतृत्व में, Gujarat उत्कृष्टता, दक्षता और गौरव के साथ दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार है.
हर्ष सिंघवी ने कहा कि India में आयोजित होने वाले शताब्दी राष्ट्रमंडल खेल 2030 पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे खेल जगत की एकजुट शक्ति को दर्शाते हैं. हम गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अंतरिम अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा “वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान के रूप में Ahmedabad शहर का आधिकारिक रूप से चयन India के कॉमनवेल्थ आंदोलन के लिए एक निर्णायक क्षण है. दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में India इस सौ वर्ष पुराने खेल आयोजन में विशालता-भव्यता, युवापन, महत्वाकांक्षा, समृद्ध संस्कृति और अच्छी खेल भावना एवं खेल प्रेम लेकर आएगा.
–
एमएस/वीसी