इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

जकार्ता, 11 नवंबर . इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत के पुर्वाकार्ता क्षेत्र में सोमवार दोपहर को कई वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. इस दुर्घटना की वजह से बांडुंग और जकार्ता के बीच यातायात बाधित रहा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3:30 बजे रीजेंसी में किलोमीटर 92 पर सिपुलरंग टोल रोड पर हुई.

यह पूरा हादसा एक भारी ट्रक के कारण हुआ. ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद वह आगे चल रहे पांच से अधिक वाहनों से जा टकराया.

वेस्ट जावा क्षेत्रीय पुलिस के जनसंपर्क प्रमुख वरिष्ठ आयुक्त जूल्स अब्राहम अबस्ट ने कहा, “भारी लोड के कारण ब्रेक फेल हो गए, जिससे ट्रक आगे चल रहे वाहनों से टकरा गया.”

पूर्वकार्ता पुलिस प्रमुख लिलिक एंड्रियन्स्याह ने घटना की पुष्टि की, हालांकि सटीक समय और पीड़ितों की संख्या के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की.

दुर्घटना के बाद, वेस्ट जावा क्षेत्रीय पुलिस ने घटनास्थल पर करीब 10 अधिकारियों को भेजा, उन्हें पीड़ितों को निकालने और नुकसान की सीमा का आकलन करने का काम सौंपा गया.

वायरल वीडियो में कई वाहन एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. वहीं बचाव दल के कार्यकर्ता फंसे लोगों को निकालने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं.

घटना में शामिल वाहनों की सही संख्या और कुल पीड़ितों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

एमकेएस/एमके