बांदा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बांदा, 4 दिसंबर . उत्तर प्रदेश में हादसे थम नहीं रहे हैं. बांदा जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांदा जिले में गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड पर अज्ञात वाहन और सीएनजी ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने ऑटो सवार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. मृतक पेस्टा बिलगांव के रहने वाले थे.

बांदा के एएसपी ने बताया कि खुरहंड-विलगांव लिंक रोड पर तीन दिसंबर की देर शाम एक सीएनजी ऑटो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और चालक प्रदीप कुमार, अमित कुमार (12), सिद्धू और राम सिन्हा को अस्पताल पहुंचाया गया.

जहां डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार, अमित कुमार और सिद्धू मृत घोषित कर दिया. जबकि राम सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. मृतकों के परिजनों की सूचना दे दी गई है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ट्रोला और टैंकर के भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हमीरपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की थी. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

एफजेड/