उत्तराखंड में भीषण हादसा, 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

विकासनगर/चकराता, 28 फरवरी . उत्तराखंड के चकराता में बुधवार को अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक कार 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.

सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रहने वाले थे. वो अपने लोक देवता चालदा महराज के दर्शनों के लिए दसौं जा रहे थे. इसी बीच उनकी ऑल्टो कार (यूके 07 डीयू 4719) हादसे का शिकार हो गई.

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “अटाल-त्यूणी मोटर मार्ग (चकराता) पर दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना में 6 लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान संजू (35), सूरज (35), शीतल (25) पत्नी सूरज, सजंना (21) पुत्री सविता देवी, दिव्यांश (10) पुत्र जीत बहादुर, यश (5) पुत्र सूरज के रूप में हुई. सभी हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सेंज गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

स्मिता/एबीएम