हुड्डा को कभी भी जेल जाना पड़ सकता है : जेपी दलाल

भिवानी, 1 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार में जुटे वित्त मंत्री जेपी दलाल ने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला बोला.

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि मैं लोहारू हलके में काम करने आया हूं. बेटे या खानदान को आगे बढ़ाने नहीं. जिस पर 5-7 मुकदमे हों और केजरीवाल के बराबर का कमरा खाली हो, उसे आप समझ जाओ. हुड्डा को कभी भी जेल जाना पड़ सकता है. लोहारू के लोग स्वाभिमानी हैं और वो भाजपा को वोट करेंगे. ये अपनी कलम की ताकत ऐसे नेता को नहीं देंगे, जो इस इलाके से भेदभाव करता हो.

जेपी दलाल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह की जनसभा में पूर्व विधायक सोमबीर सिंह को राजबीर फरटिया समर्थकों द्वारा धक्के मारने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये लोग अभी से गुंडागर्दी करते हैं. इनके हाथ में कलम की ताकत आई तो पता नहीं क्या करेंगे. उन्होंने लोहारू के लोगों से गुंडों को नहीं पालने की अपील की.

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बिजली, पानी, मुआवजा की घोषणा की. हम फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे. आज किसान पीएम मोदी और सीएम सैनी सरकार की योजनाओं से खुश हैं.

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर ईडी की 824 करोड़ रुपए की जांच शुरू करने पर उन्होंने कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है और जिसने गलत काम किया है, उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में 1 की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि, नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी.

एकेएस/एबीएम