जोधपुर, 17 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi की ओर से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर के सीमावर्ती इलाकों के सरपंचों को दिल्ली में लाल किले पर आमंत्रित किया गया था. जोधपुर में सरपंचों ने Sunday को अपना अनुभव साझा किया.
सरपंचों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनको दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. इस मुलाकात के बाद सरपंचों ने पीएम मोदी और बीएसएफ का आभार जताया.
सीमा सुरक्षा बल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अभिनव पहल की. इसके तहत बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों के साथ हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहने वाले युवा जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. इन्हें लाल किले पर आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का अवसर मिला. इस पहल का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करना है.
इस दौरान बीएसएफ के आईजी मदनलाल गर्ग ने बताया कि Government की ओर से वाइब्रेंट विलेज योजना चलाई गई, जिसके तहत गांव को मजबूत करना और गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार मिले और वे अन्यत्र नहीं जाएं. इसको लेकर के Prime Minister Narendra Modi ने वाइब्रेंट विलेज के नाम से एक योजना जारी की, जिसके तहत इन सरपंचों को दिल्ली जाने का अवसर मिला.
इनमें बाड़मेर जिले के नवातला बाखासर गांव के सरपंच भरथाराम, श्रीगंगानगर जिले के कंवरपुरा की सरपंच शकुंतला, बीकानेर जिले के 22 केवाईडी की सरपंच संजना, और जैसलमेर जिले के म्याजलार की सरपंच गीत कंवर को यह विशेष आमंत्रण मिला था.
बीएसएफ आईजी मदनलाल गर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होती है. इस दौरान ये लोग भी हमारे साथ जुड़े रहे. बॉर्डर पर रहने की इनकी योग्यता यूनिक है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन लोगों ने हमारा साथ दिया; गांव खाली करवाने की जरूरत नहीं पड़ी. दिल्ली में बुलाने के लिए बॉर्डर के चार जिलों के गांव के एक-एक सरपंचों को चुना गया. केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सरपंचों को बुलाया गया था. वाइब्रेंट विलेज योजना का मकसद बॉर्डर के गांवों का विकास करना है. स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार के नए अवसर देना है, जिससे गांव के लोगों को रोजगार की तलाश में शहर जाने की जरूरत न पड़े.
बीकानेर जिले के 22 केवाईडी सरपंच संजना ने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया. पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अपने जीवन में हवाई जहाज में पहली बार सफर किया.
बाड़मेर जिले के नवातला बाखासर गांव के भरथाराम सरपंच ने से बताया कि बहुत अच्छा अनुभव रहा. बीएसएफ के जवानों ने यहां से लेकर दिल्ली तक साथ दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने बीएसएफ का हौसला बढ़ाया था, इसलिए हमको स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बुलाया गया. यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हवाई सफर का मौका मिलेगा.
सरपंच गीता कंवर ने कहा कि मुझे गर्व है कि 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी ने निमंत्रण दिया. वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत दिल्ली लेकर जाने वाले बीएसएफ की व्यवस्था बहुत बेहतर थी. लाल किले से पीएम का भाषण सुनकर अच्छा लगा. निमंत्रण देने के लिए पीएम का बहुत आभार.
–
एएसएच/केआर