रीवा, 12 मई . मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. यह समारोह माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में अतिथि राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल थे. सम्मान समारोह में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज जिलों के जिन छात्रों ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में बड़ी सफलता हासिल की है, उन्हें सम्मानित किया गया.
इस आयोजन में हाईस्कूल के 39 और हायर सेकेंडरी के विभिन्न समूहों के 27 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. संभाग भर के विभिन्न स्कूलों से मेधावी छात्र अपने अभिभावकों के साथ रीवा पहुंचे, जिन्हें एक-एक कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कड़ी मेहनत और कुछ पाने की लगन से कोई भी परिणाम अपने अनुरूप पाया जा सकता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि अभी आगे और सफलता हासिल करनी है.
उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और जिला शिक्षा विभाग व रीवा कमिश्नर द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम सुधार को लेकर चलाए गए अभियान की भी सराहना की.
रीवा संभाग और विंध्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल की है. सिंगरौली की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर हाई स्कूल में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, सतना की प्रियल द्विवेदी ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में बाजी मारी है.
राज्य सरकार ने हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल में असफल रहे छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया है. इस बार के नतीजे पिछले सालों से बेहतर रहे हैं. इस बार की परीक्षा के नतीजों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया था और छात्रों से मेहनत करने का आह्वान किया, साथ ही कहा था कि असफलता पर निराश नहीं होना चाहिए.
–
एसएनपी/एबीएम