गौतमबुद्धनगर में ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के तहत बहादुर महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान

नोएडा, 1 अक्टूबर . गौतमबुद्धनगर में महिला सशक्तीकरण को नई दिशा देने के उद्देश्य से संचालित ‘मिशन शक्ति अभियान-5.0’ के तहत Police आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में साहस, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम के दौरान ऐसी महिलाओं और बालिकाओं को मंच पर सम्मानित किया गया, जो न केवल स्वयं अपराध के खिलाफ खड़ी होती हैं, बल्कि अन्य महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर व जागरूक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. ये महिलाएं समय-समय पर Police प्रशासन को अपराध की सूचना देकर समाज में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

अपर Police आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मिशन शक्ति अभियान-5.0’ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है.

उन्होंने कहा कि सम्मानित की गई सभी महिलाएं समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इनका साहसिक कार्य इस अभियान की वास्तविक भावना को मजबूती प्रदान करता है. अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर के सभी थानों में प्रतिदिन Police टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं और छात्राओं को साइबर अपराध, social media के सुरक्षित उपयोग, गुड टच-बैड टच, यौन अपराध, घरेलू हिंसा, बाल सुरक्षा एवं अधिकार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं.

इसके साथ ही सभी को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट और सुरक्षा कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मिल सके.

कार्यक्रम में त्यागराज सेंटर फॉर म्यूजिक एंड डांस, नोएडा की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा.

इस अवसर पर अपर Police आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी मुख्यालय रविशंकर निम, डीसीपी शैलेंद्र सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल, एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार, सीडीओ शिवाकांत त्रिवेदी सहित कई सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पीकेटी/एसके