बीजिंग, 4 अगस्त . चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख तंग पिंगछ्यांग ने Monday को राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यादेश द्वारा दिए गए अधिकार का प्रयोग कर राजपत्र में सूचना प्रकाशित की.
सूचना में तंग पिंगछ्यांग ने 16 व्यक्तियों की पहचान की, जिनके खिलाफ हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के बाहर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले संदिग्ध अपराधों के लिए अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
इसके साथ उक्त 16 व्यक्तियों के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी दी गई. इन कदमों में “धन आदि उपलब्ध कराने या धन के प्रबंधन पर प्रतिबंध” और “अचल संपत्ति से संबंधित कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध” आदि शामिल हैं.
अधिकांश व्यक्तियों के एसएआर पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे और कुछ व्यक्तियों को अस्थायी रूप से उनके निदेशक पद से हटाया जाएगा.
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ये वांछित अपराधी ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और थाइवान आदि में छिपे हुए हैं और लगातार खुलेआम राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियां करते हैं. वे बदनाम करने वाली कार्रवाइयों के माध्यम से केंद्र सरकार और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के खिलाफ नफरत भड़काने की कोशिश करते हैं. इसलिए इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/