बीजिंग, 5 फरवरी . चीनी चंद्र पंचांग के सांप वर्ष के दौरान, अपने अनूठे आकर्षण और समृद्ध त्योहार गतिविधियों के कारण, चीन का हांगकांग बहुत सारे विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है.
हांगकांग की सरकार के संस्कृति, खेल और पर्यटन निदेशक ल्वो शूफेई ने कहा कि चीनी वसंत महोत्सव की छुट्टियों से पहले सात दिनों में लगभग 12.5 लाख पर्यटक हांगकांग में आए, जिसमें भीतरी चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या 10.6 लाख हो गई और चीन के बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या 18 हजार से अधिक हो गई.
भीतरी चीन से 2,000 से अधिक पर्यटक समूह हांगकांग में आए थे तथा 31 जनवरी को 440 से अधिक पर्यटक समूह आए, जिसने एक दिन में हांगकांग में आने वाले भीतरी चीन पर्यटक समूहों की सर्वाधिक संख्या का रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में हांगकांग में आने वाले पर्यटकों की संख्या 47.4 लाख थी, जिनमें से लगभग 37.3 लाख भीतरी चीन से थे, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 24 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की वृद्धि थी और कोविड-19 महामारी के बाद से एक महीने में हांगकांग की यात्रा करने वाले और भीतरी चीन से आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक संख्या के रिकॉर्ड हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/