दिल्ली चुनाव 2025 : बिजवासन विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कैलाश गहलोत को जि‍ताने की अपील

नई दिल्ली, 3 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत के पक्ष में मतदान की अपील की. गृहमंत्री शाह ने इस दौरान वादा किया कि बिजवासन में जितनी भी समस्याएं हैं, चाहे वह पानी की हो या पाइपलाइन की, भाजपा की सरकार बनने के बाद उसका समाधान किया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिजवासन के लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम हर समस्या का समाधान करेंगे. पानी की समस्या हो या सीवर की पाइप लाइन की, जितनी भी कठिनाइयां हैं, उनके समाधान के लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वह कैलाश गहलोत को भारी मतों से जि‍ताएं, ताकि उनकी सरकार क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल कर सके.

गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के बाद कैलाश गहलोत ने से बातचीत करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो आशीर्वाद दिया है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा. बिजवासन विधानसभा में भाजपा की जीत अब सुनिश्चित है. गृहमंत्री शाह के इस सभा के बाद क्षेत्र में माहौल पूरी तरह से बदल चुका है. हम पूरी ताकत से काम करेंगे और बिजवासन के हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाएंगे.

गहलोत ने आगे कहा कि मैं कापसहेड़ा गांव के लोगों को वादा करता हूं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद सौ दिनों के अंदर वहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाएंगे और पाइपलाइन को दुरुस्त करेंगे. उन्होंने अपील की कि दिल्लीवासी और बिजवासन विधानसभा के लोग इस बार भाजपा को भारी समर्थन दें, ताकि दिल्ली की जनता को एक मजबूत और विकासशील सरकार मिले. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाएंगे, इस काम को हमारी सरकार करेगी.

बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

पीएसके/