Thursday , 28 September 2023

होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 1 सितंबर से होगी शुरू

चमोली, 29 अगस्त . प्रदेश के दस जनपदों में 320 महिला होमगार्ड पदों पर भर्ती की जानी है. जिला कमांडेंट चमोली एसके साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 37,422 आवेदन आए हैं.

चमोली जनपद में 2740 महिलाओं ने आवेदन किया है. एक सितंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. जिसमें दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद आदि शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है. प्रत्येक दिन 300 महिलाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. जिले में 1 से 9 सितंबर के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. किसी दिन बारिश होने की स्थिति में नई तिथि निर्धारित की जाएगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कार्यालय से मिले अनुक्रमांक के साथ ही अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है.

स्मिता

Check Also

मैं इच्छामृत्यु चाहती हूं, मेरी मदद कर दीजिए प्लीज़ : डीयू की पूर्व शिक्षक

नई दिल्ली, 24 सितंबर . हाल तक दिल्ली विश्वविद्यालय की नेत्रहीन शिक्षिका रही व पीएचडी …