पिछले साल 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर” शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी और कमाई के मामले में यह पहले ही कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अब फिल्म ने कमाई के मामले में साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइटैनिक” को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, ‘टाइटैनिक” को पछाड़ते हुए ‘अवतार 2” दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है. बता दें कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘अवतार” (292.3 करोड़ डॉलर), ‘एवेंजर्स: एंडगेम” (279.9 करोड़ डॉलर), ‘अवतार 2” (224.4 करोड़ डॉलर), ‘टाइटैनिक” (224.3 करोड़ डॉलर) और ‘स्टार वार्स: फोर्स अवेकन्स” (207.1 करोड़ डॉलर) शामिल हैं. इससे पहले ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर” (378 करोड़ रुपए) भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं.
