Thursday , 30 March 2023

बारिश के बीच पहली बार होली दहन:ढोल कुंडी की थाप पर खेली गैर, लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

डूंगरपुर . होली पर सोमवार रात को पहली बार बारिश के बीच होलिका दहन किया गया. बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच होली की आग धधनके लगी. वहीं, बारिश के बावजूद ढोल और कुंडी की थाप पर लोगों में जबर्दस्त उत्साह नजर आया और लोग गैर नृत्य करते रहे.

डूंगरपुर शहर समेत गांवों में सोमवार को होली पर्व मनाया गया. होली चौक पर लकड़ियों, गोबर के कंडों और रंग बिरंगी कतरनों से होली सजाई गई. वहीं, रंगोली से भी होली की सजावट की. शाम होते ही महिलाएं पूजा का थाल लेकर होलिका पूजन के लिए पहुंची. होलिका की पूजा अर्चना के बाद उसकी परिक्रमा की ओर घर परिवार में खुशहाली की मंगल कामना की. इस बीच डूंगरपुर शहर समेत कई जगहों पर बारिश का दौर चलता रहा. बारिश के बीच लोग ढोल और कुंडी की थाप पर गैर नृत्य खेलते रहे. वहीं, होली की चीत्कार लगाते हुए होलिका दहन किया गया.

डूंगरपुर शहर में पूर्व राजपरिवार ओर पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की ओर से उदयविलास पैलेस में होलिका दहन किया गया. इसके बाद ही शहर के फौज का बडला, हाउसिंग बोर्ड, न्यू कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, समेत शहर के कई जगहों पर पूजा अर्चना के साथ शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. वहीं, गांवों में भी उत्साह के साथ होलिका दहन हुआ. होली के दूसरे दिन मंगलवार को धुलंडी खेली जाएगी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …