लोजपा (आर वी) कार्यालय में होली मिलन समारोह, रंगों से सराबोर हुए चिराग पासवान

पटना, 12 मार्च . लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के सभी नेता और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर अबीर चढ़ाकर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं समेत बिहारवासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर जमकर रंग बरसे. चिराग पासवान भी रंगों में डूबे दिखे.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जीत की होली मनाएंगे. यह तो खुशियों के रंगों की शुरुआत है. असली होली इस बार हम लोग नवंबर में मनाएंगे, जब दोबारा एनडीए की बड़ी जीत होगी.”

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह होली का त्योहार हम सबके जीवन में नई खुशियां तथा खुशियों का रंग लेकर आए. हम सबने कई ऐसी होली देखी, जो संघर्ष वाली थी और उसके बावजूद उस होली का रंग वैसा ही बरकरार रहा. उस होली को उसी उत्साह के साथ हम लोगों ने मनाया और आज आप सबकी मेहनत का नतीजा है कि न सिर्फ पार्टी अपने पुराने रंग में, अपने पुराने वर्चस्व में पहुंची है, बल्कि एक लंबे समय के बाद हम लोग उसी जगह होली मना रहे हैं, जहां हमारे नेता, मेरे पिता, रामविलास पासवान दशकों तक होली मनाते रहे.

उन्होंने कहा कि इस साल बिहार एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में न सिर्फ एनडीए का रंग होगा, बल्कि एनडीए भारी मतों से जीतकर अपनी सरकार भी बनाएगा और उस सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की होगी.

इस अवसर पर चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने कार्यकर्ताओं को अबीर लगाकर आशीर्वाद दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होली के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे