Tuesday , 21 March 2023

होली मिलन धूमधाम से मनाया


उदयपुर (Udaipur).
होली हेलमेल का, भाईचारे का, प्रेमभाव का त्यौहार है. आपसी द्वेष, ईष्र्या तथा कलुष मेटकर रंग बांटकर खुशियां मनाने का त्यौहार है. इस दिन कितने ही रंग बरसते हैं, राग-रागिनियां गाई जाती हैं. इसी के तहत आर्ची आर्केड रेजिडेंशियल वैलफेयर सोसायटी, वृंद्धावन धाम गली नं. 3, आर्बिट-1 तथा ड्रीम डिजाइनर के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. इसमें 250 से अधिक लोगों ने शिरकत की.

पं. नारायण पानेरी के सान्निध्य में डॉ. तुक्तक-रंजना भानावत एवं अनिल-सुषमा कटारिया ने सजोड़े पूजन कर होलिका दहन किया. इस अवसर पर मुकेश कलाल, पीयूष पारिक, आलोक लसोड़, अनिल शर्मा, ए. के. जैन, डॉ. धवल शर्मा, चेतन जैन, आनंद मेहता, गोपाल पोरवाल, शत्रुघ्न सेठी, अशेश्वर साहनी, डॉ. जयेश द्विवेदी, प्रवीण जैन, विजयसिंह पंवार, सुभाष मेहता, के. बी. गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …