जालंधर : शादी के बंधन में बंधे हॉकी ख‍िलाड़ी ओलंपियन मंदीप सिंह और उदिता दूहन

जालंधर, 21 मार्च . भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह और महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी उदिता दूहन शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी सिख रीति-रिवाज से हुई.

उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों ने मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सात फेरे लिए.

शादी के इस खास मौके पर भारतीय हॉकी टीम के जनरल सेक्रेटरी भोला सिंह समेत पूरी टीम शरीक हुई. दोनों परिवारों और रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल था. मंदीप की मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे परिवार के लिए एक खास दिन है. हम उदिता को अपनी बहू नहीं, बल्कि अपनी बेटी की तरह रखेंगे.”

उदिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दोनों भारतीय टीम के सदस्य हैं. हमारी मुलाकात 2018 के एशिया गेम्स के दौरान हुई थी. इसके बाद हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई और आज हम शादी के बंधन में बंध गए. अब हम दोनों मिलकर भारतीय हॉकी टीम के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.”

मंदीप ने भी इस खुशी के पल को साझा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक खास दिन है और मैं उदिता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा हूं. हम दोनों भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए मेडल लाने का वादा करते हैं.”

उदिता के पिता ने भी इस शुभ अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा, “हमारे लिए यह खुशी का दिन है. हम परमात्मा से दुआ करते हैं कि दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे और वे भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करें.”

मनदीप सिंह को हॉकी टीम की गोल मशीन कहा जाता है. वे फिलहाल पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. वहीं उदिता महिला हॉकी लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रही हैं. इसके अलावा वे मॉडलिंग भी करती हैं.

एकेएस/