जालंधर, 19 नवंबर . भारतीय हॉकी को लेकर एक बार फिर से लोगों में उत्साह दिखने लगा है. यही कारण है कि कई वर्षों बाद दोबारा से हॉकी इंडिया लीग का आगाज फिर से शुरू होने जा रहा है. दरअसल, फैंस के बढ़ते प्रेम को भुनाने और भारतीय हॉकी के भविष्य को चमकाने के लिए फिर से हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की 7 साल बाद वापसी हुई है. इसका ऐलान तो कई हफ्तों पहले ही हो गया था, लेकिन अब इसकी टीमों और तारीखों का भी ऐलान हो गया है.
इस बार लीग की शुरुआत 28 दिसंबर को होगी और 5 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. वहीं महिलाओं के इवेंट का फाइनल 26 जनवरी 2025 को होगा. हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग से अलग हर फ्रेंचाइजी के अपने होम ग्राउंड पर मुकाबले खेलने का नियम नहीं है. इस बार लीग के सभी मैच राउरकेला और रांची में खेले जाएंगे.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत ने बताया कि यह खुशी की बात है कि हॉकी इंडिया लीग 7 साल बाद फिर से शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां युवाओं को टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. मनप्रीत ने कहा कि इस लीग के जरिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ युवाओं को खेलने और अपने गेम को ओर बेहतर करने का मौका मिलता है.
चार बार के ओलंपियन मनप्रीत ने कहा कि इस लीग के जरिए काफी हद तक खिलाड़ियों की वित्तीय समस्या भी ठीक हो जाती है. मनप्रीत ने कहा कि आईपीएल की तरह ही हॉकी इंडिया लीग होगी. उन्होंने हॉकी इंडिया लीग को लेकर कहा कि वह इस लीग को लेकर भारतीय हॉकी फ्रेंचाइजी और हॉकी इंडिया लीग का धन्यवाद करना चाहेंगे. मनदीप ने कहा कि 7 साल बाद लीग की दोबारा से शुरुआत होने जा रही है और इस लीग के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं टीम इंडिया को लीग के जरिए कई खिलाड़ी मिलेंगे.
टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता मनप्रीत ने कहा कि इस लीग के जरिए वर्ल्ड कप के लिए भी तैयारी हो जाएगी. मनदीप ने कहा कि राउरकेला में काफी क्लाउड होता है, ऐसे में वर्ल्ड कप में काफी टफ मुकाबले होंगे.
उल्लेखनीय है कि इस बार हॉकी इंडिया लीग में पुरुषों की 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि महिलाओं की 6 टीमों के साथ इसका आगाज होगा. लीग के पिछले एडिशन में पुरुषों की 6 टीमें ही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों की 8 टीमें और उनके मालिक ये हैं- चेन्नई (चार्ल्स ग्रुप), लखनऊ (यदु स्पोर्ट्स), दिल्ली (एसजी स्पोर्ट्-एंटरटेनमेंट), कोलकाता (श्राची ग्रुप), ओडीशा (वेदांता), हैदराबाद (रिजॉल्यूट स्पोर्ट्स), रांची (नवोयम स्पोर्ट्स) और पंजाब (जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स). वहीं महिलाओं की टीमें दिल्ली, कोलकाता, ओडिशा और हरियाणा (जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स) होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2 और टीमों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.
–
आरआर/