महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय ‘लैंडस्लाइड’ है : हितेश जैन

मुंबई, 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में ‘महायुति’ और झारखंड में ‘इंडिया’ ब्लॉक की सत्ता में वापसी हुई है. भाजपा नेता हितेश जैन ने से खास बात करते हुए चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी.

महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर हितेश जैन ने कहा, “यह महायुति का महाविजय और महा लैंडस्लाइड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “एक हैं तो सेफ हैं”. पीएम मोदी की अपील पर महाराष्ट्र के मतदाताओं में ‘महायुति’ को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस नारे को बुलंद करते हुए और अपनी आंखों के सामने रखते हुए वोटर्स ने अच्छा जनादेश दिया है. यह नकारात्मक चुनाव प्रचार पर सकारात्मक चुनाव प्रचार की जीत है.”

विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था. इनके पास कोई ठोस कारण नहीं था. ये लोग कल तक आपस में लड़ते थे, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसका खेल खेलते थे. आज ये चुनाव में पूरी तरह धराशायी हो गए तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया. मेरे हिसाब से उन्हें समीक्षा करनी चाहिए. अगर वे इसी तरह ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते रहेंगे तो कई चुनाव आएंगे और जाएंगे, और वे हारते जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वे बताएं कि झारखंड में क्या हुआ? महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर उनकी जीत नहीं हुई है. ऐसे में यह एक फेक नैरेटिव है. उनके पास सिर्फ नकारात्मक नैरेटिव था.

पीएम मोदी के “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” नारे पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पीएम मोदी के नारे पर भरोसा जताया. विपक्ष का काम नकारात्मक राजनीति करना, जातियों के नाम पर बांटना और मराठी तथा गुजराती के बीच विवाद करना था.

शिवसेना (यूबीटी) की हार को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे की एक बात याद रखनी चाहिए थी कि “मैं अपनी शिवसेना को कांग्रेस नहीं होने दूंगा”. उद्धव ने शिवसेना को कांग्रेस को बना दिया था और इसलिए वे चुनाव में धराशायी हो गए.

एससीएच/एकेजे