इतिहास से जुड़ी कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैं : गुरप्रीत घुग्गी

मुंबई, 8 अप्रैल . अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी की पीरियड ड्रामा ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच अभिनेता ने समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने बताया कि इतिहास पर बनी फिल्में बेहतरीन होती हैं और ये कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैं.

अभिनेता का मानना है कि इतिहास दिलचस्प होता है और हमारी नजर सबसे पुरानी चीजों पर ही सबसे पहले और ज्यादा देर तक ठहरती है. उन्होंने बताया, “गुजरे कल में लोगों की दिलचस्पी होती है. घटना कैसे हुई? क्यों हुई? कहां हुई? इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा और उत्सुकता बनी रहती है. मुझे लगता है कि आपको अपने घर की फोटो एलबम को खोलना चाहिए, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें होंगी. उनमें ऐसी तस्वीरें भी होंगी, जो ब्लैक एंड व्हाइट से ज्यादा येलो पड़ चुकी होंगी. मतलब पुरानी पड़ चुकी होंगी. ऐसे में आप वहीं रुकेंगे और उसी तस्वीर पर आपकी नजर थम जाएगी. ये चीजें दिखाती हैं कि अतीत में लोगों की दिलचस्पी होती है.”

अभिनेता ने बताया, “इतिहास दिलचस्प है क्योंकि यह पहले ही घटित हो चुका है. आप इसके बारे में जो कुछ भी जानते हैं, वह तथ्यात्मक होता है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्में शानदार होती हैं और यही वजह है कि हर कोई उस दौर में वापस लौटना चाहता है.”

फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी अभिनेत्री-गायिका निमरत खैरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

हाल ही में को दिए साक्षात्कार में निमरत ने बताया था कि उन्हें इतिहास पढ़ना पसंद है. निमरत ने बताया, “सच कहूं तो, मैंने पहले बहुत ज्यादा इतिहास नहीं पढ़ा था. मैंने हाल ही में इसे पढ़ना शुरू किया है. जैसे-जैसे मैंने पढ़ना शुरू किया, मेरी रुचि काफी बढ़ गई. खास तौर पर सिख साम्राज्य का इतिहास, जिस पर महाराजा रणजीत सिंह ने 40 साल तक शासन किया. जब मैंने उसे पढ़ा, तो मुझे ताकत का अहसास हुआ. उसके बाद, मैंने हरि सिंह नलवाजी, शाम सिंह अटारीवाला जी, बाबा बंदा सिंह बहादुर को पढ़ा.”

‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ फिल्म 1840 दशक के पंजाब पर आधारित है. यह सरदार अकाल सिंह और उनके गांव की कहानी को पेश करेगी, जिसमें महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद जंगी जहान और उनकी सेना हमले का सामना करते हैं.

गिप्पी ग्रेवाल ‘अकाल’ में अभिनय करने के साथ ही प्रोजेक्ट के निर्देशक और लेखक भी हैं. फिल्म में निमरत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, मीता वशिष्ठ, प्रिंस कंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, गुरप्रीत घुग्गी, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल और जग्गी सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘अकाल’ के साथ करण जौहर पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं.

‘अकाल’ 10 अप्रैल को पंजाबी और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/एबीएम