New Delhi, 10 अक्टूबर . दिल्ली Police के मध्य जिले हौज काजी थाने की टीम ने हत्या के एक सनसनीखेज प्रयास के मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
यह गिरफ्तारी पुरानी दुश्मनी के चलते हुए हमले की जांच के दौरान हुई, जिसमें शिकायतकर्ता पर तेजाब से हमला और गोली चलाने का प्रयास किया गया था. Police ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.
घटना 29 सितंबर को शाम करीब छह बजे हौज काजी इलाके में हुई. शिकायतकर्ता फैजुद्दीन ने बताया कि अमन उर्फ बिट्टू जीशान और उसके साथियों ने पुराने पैसे के विवाद को लेकर उस पर हमला बोला.
उन्होंने फैजुद्दीन के साथ दुर्व्यवहार किया, लाठियों से पीटा और तेज धार वाले हथियार से उस पर वार किए, जिससे खून बहने लगा. हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा. इस दौरान अमन ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी, लेकिन पीड़ित किसी तरह बच गया.
पीसीआर कॉल पर पहुंची Police ने फैजुद्दीन को घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल भेजा. घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद कर केस प्रॉपर्टी बनाया गया. क्राइम टीम ने जांच की और एमएलसी रिपोर्ट में बाईं भौंह पर गंभीर घाव, नाक से खून और सूजन दर्ज की गई. इसके आधार पर First Information Report संख्या 303/25 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई.
जांच के दौरान Police ने स्पेशल स्टाफ और हौज काजी थाने की संयुक्त टीम गठित की. सहायक Police आयुक्त सुलेखा जगरवार के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम में एसआई ओमकांत, एएसआई संजीव, हेड constable भागीरथ, संजय नैन, constable गणेश और हरेंद्र शामिल थे. पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी रमीस उर्फ रमीज उर्फ छोटा नवाब को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ से खुलासा हुआ कि हथियार की सप्लाई उत्तर प्रदेश के मुरादनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर नदीम उर्फ घोड़ा ने की थी.
वहीं, नदीम एक खूंखार अपराधी है, जो यमुना पार इलाके के अपराधियों को हथियार मुहैया कराता है. उसके खिलाफ मुरादनगर और चंडीगढ़ में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए अपहरण, दंगे और गैंगस्टर एक्ट जैसे 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. 5 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि नदीम सीलमपुर इलाके में घूम रहा है. टीम ने गौतमपुरी में छापेमारी की और उसे धर दबोचा. तलाशी में उसके कब्जे से .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने अपने जुर्म कबूल किए.
Police आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के प्रयास में जुटी है.
– स
एससीएच/एबीएम